घनसाली में 13 साली बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला

-गुलदार की लगातार तीसरी घटना से ग्रामीणों में भारी रोष

नई टिहरी, 19 जुलाई (हि.स.)। भिलंगना रेंज की हिंदाव पट्टी के मेहरगांव तल्ला में शनिवार शाम को गुलदार ने 13 वर्षीय बालिका को निवाला बना दिया। गुलदार के हमले से महिलाओं और बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है। गुलदार हमले की क्षेत्र में यह तीसरी घटना है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे मेहर गांव में 13 वर्षीय साक्षी पुत्री विक्रम सिंह कैंतुरा घर से पास में स्कूल की तरफ खेलने जा रही थी, कि तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने शोर मचाया तो गुलदार उसे करीब कुछ मीटर दूर छोड़कर भाग गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बालिका ने दम तोड़ दिया था।

क्षेत्र में गुलदार द्वारा बच्चों को निवाला बनाने की यह तीसरी घटना है। बीती 22जुलाई को भौंड़ गांव में 9वर्षीय बालिका व बीती 29 सितंबर को पूर्वाल गांव में 3 वर्षीय बालक को गुलदार ने निवाला बना दिया था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने गुलदार को शूटआउट करने के लिए दो शूटर तैनात किए। साथ ही गुलदार को ट्रेस करने के लिए करीब 8 कैमरे व पिंजरे भी लगाए हैं। साथ ही वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में कैंप किए हुए है। शनिवार को घटना से ठीक पहले डीएफओ क्षेत्र का दौरा कर लौटे और उनके लौटते ही घटना घटित हो गई।

ग्रामीणों ने दी चेतावनी -

ग्रामीण विक्रम घनाता ने बताया कि क्षेत्र में लगातार तीन घटनाओं को गुलदार अंजाम दे चुका है। लेकिन वन विभाग अभी तक गुलदार को नहीं पकड़ पाया है और नहीं मार पाया है। जिस कारण लोगों में क्षेत्र में भारी आक्रोश बना हुआ है। गांवों में बच्चों व महिलाओं को बाहर जाना दूभर हो गया है। जिससे महिलाओं के सारे काम प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को शूट आउट न होने तक बालिका के शव को मौके से न उठाने की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

   

सम्बंधित खबर