राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर गुप्त वृन्दावन धाम हुआ राममय
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। पूरे भारत ने अयोध्या में लिखे स्वर्णिम अध्याय का उल्लास मनाया। मौका था रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ का। जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री श्री कृष्ण बलराम का विशेष धनुष बाण के साथ अलंकार किया गया। भक्त उनके इस अद्भुत श्रृंगार को देख कर भाव विभोर हो गए।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर गुप्त वृंदावन धाम और प्रताप नगर में हरि नाम संकीर्तन एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में प्रताप नगर में सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में भगवान श्री राम की महिमा पर विशेष चर्चा आयोजित की गई। राम मन्दिर की पहली वर्षगांठ के विशेष अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को भगवान के मंत्र कार्ड, भगवद गीता और रामायण की पुस्तकें वितरित की गईं।
मंदिर के मीडिया प्रभारी श्री सिद्ध स्वरुप दास ने बताया की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर पूरा गुप्त वृन्दावन धाम राममय हो गया। इस पावन अवसर पर भक्तों ने मिलकर हरि नाम संकीर्तन किया और भगवान श्री राम की जीवन गाथा और हनुमान जी के रामभक्ति से प्रेरणा लेकर भक्ति और सेवा का संदेश फैलाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश