मनमोहन सिंह के भांजे ने कहा- हमेशा पारिवारिक व्यक्ति रहे मेरे मामा
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
कोलकाता, 27 दिसंबर (हि.स.)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिनका गुरुवार रात निधन हो गया, को उनके भांजे गुरदीप सिंह ने एक सच्चे पारिवारिक व्यक्ति के रूप में याद किया। कोलकाता में रहने वाले गुरदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए भी वे अपने परिवार के प्रति बेहद संवेदनशील और जुड़ाव रखने वाले व्यक्ति थे।
गुरदीप सिंह अपनी 85 वर्षीय मां गोविंद कौर के साथ कोलकाता में रहते हैं। गोविंद कौर, डॉ. मनमोहन सिंह की छोटी बहन हैं। गुरदीप ने बताया, वे मेरे मामा थे और मेरी मां के बड़े भाई। हमारे संबंध हमेशा सामान्य और सौहार्दपूर्ण रहे, जैसे किसी भी परिवार में होते हैं, चाहे वे कितने भी बड़े पद पर क्यों न रहे हों।
उन्होंने याद किया कि व्यस्तता के बावजूद डॉ. सिंह हमेशा परिवार से जुड़े रहते थे। गुरदीप ने कहा, साल 2004 में जब मेरे पिता की तबीयत खराब हुई, तो मामा जी, प्रधानमंत्री रहते हुए भी, नियमित रूप से मेरे पिता की हालत के बारे में फोन कर जानकारी लेते थे। मेरे पिता के निधन के बाद, वे तुरंत कोलकाता आए और हमारे साथ खड़े रहे।
गुरदीप ने बताया कि प्रधानमंत्री रहते हुए भी डॉ. सिंह के लिए पारिवारिक संबंध बेहद अहम थे। उन्होंने एक खास पल को याद करते हुए कहा, सितंबर में, जब मैं दिल्ली गया, तो मैंने उनसे मेरी मां से वीडियो कॉल पर बात करने का अनुरोध किया। वह पल बेहद भावुक और यादगार था।
गुरदीप ने बताया कि उनके कुछ पारिवारिक सदस्य कोलकाता से दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा, मेरी मां भी दिल्ली जाने के लिए बेहद उत्सुक थीं, लेकिन उनकी तबीयत यात्रा के अनुकूल नहीं है। मैं शनिवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाऊंगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर