गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

नैनीताल, 22 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल के वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में सोमवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सभी गुरुजनों का चरण वंदन किया और उनका आशीर्वाद लिया।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने गुरु शब्द की विवेचना करते हुए बताया कि 'गु' से गुण और 'रु' से रुपांतरण अर्थात जो गुणों का सही मायने में रुपांतरण करे वही गुरु है। इसलिये सभी को गुरुजनों के गुणों को आत्मसात करना चाहिए।

इसके अलावा कक्षा द्वादश ने पूरे विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों-मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर जिला मुख्यालय नैनीताल सहित जनपद के समस्त शिवालयों व मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नयना देवी मंदिर, पाषाण देवी, हनुमानगढ़ी, चीना बाबा मंदिर व गुफा महादेव मंदिरों के साथ जनपद में मुक्तेश्वर व कपिलेश्वर महादेव एवं जनपद की सीमा पर काकड़ीघाट स्थित कर्कटेश्वर सहित सभी मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही शिवार्चनों के लिये उमड़े रहे, और उन्होंने जौ-तिल मिश्रित दुग्ध, जल व बिल्व पत्र आदि से शिवार्चन किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर