गुुरुग्राम: पटौदी क्षेत्र में दो नशा तस्करों से पकड़ी 17.88 ग्राम हेराइन

गुरुग्राम, 11 अगस्त (हि.स.)। मौत के सौदागरों पर हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार कड़ा प्रहार कर रही है। हरियाणा एनसीबी यूनिट गुरुग्राम द्वारा थाना पटौदी क्षेत्र में 2 नशा तस्करों को 17.88 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया।

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के ओ.पी. सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमारी के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान नशामुक्त हरियाणा-नशामुक्त भारत के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान यूनिट द्वारा दो नशा तस्कर आरोपियों मोहित पुत्र रणबीर वासी नरहेड़ा, थाना पटौदी (गुरुग्राम) व अंकित पुत्र राजेंद्र वासी नरहेड़ा थाना पटौदी (गुरुग्राम) को 17.88 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

हरियाणा एनसीबी उप पुलिस अधीक्षक अनिल वशिष्ठ व गुरुग्राम प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह की अगुवाई में एक पुलिस टीम बराये रोकथाम नशीला पदार्थ नरहेड़ा मोड़, बिलासपुर पटौदी रोड के पास मौजूद थी। तभी एक खास मुख़बिर द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त दोनों आरोपी दिल्ली से हैरोइन लेकर आए हैं और गांव के बाहर मौजूद हैं। यदि तुरंत घेराबंदी की जाए तो दोनों आरोपी माल समेत काबू आ सकते हैं। हरियाणा एनसीबी टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए वह मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट घनश्याम की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो हेरोइन बरामद किया गया।

आरोपियों के खिलाफ थाना शहर पटौदी, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया। आगे की जांच थाना शहर पटौदी को दी गई। युनिट प्रभारी निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने बतलाया कि आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी। अन्य सप्लायर्स व सप्लाई के बारे पता करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। नशा तस्करी व अवैध धंधे में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर