
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आपस में हंसी मजाक करते समय आरोपी ने लापरवाही से मारा था युवक की छाती में मुक्का
गुरुग्राम, 17 जून (हि.स.)। पुलिस चौकी मारुति कुंज में एक युवक काे दाेस्त ने हंसी मजाक में छाती में मुक्का मार दिया। इससे युवक की माैके पर ही माैत हाे गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार काे बताया कि इस मामले में पुलिस ने मंगलवार काे एक युवक काे गिरफ्तार किया है।
गौरव निवासी गांव बैरिका जिला गुरुग्राम ने एक शिकायत देकर पुलिस टीम को बताया कि उसका छोटा भाई आदेश (मृतक) उसके मामा के पास रहकर पढ़ाई करता है। जून की छुट्टियों में यहां आया हुआ था। रोज की तरह इसका भाई आदेश साेमवार काे को अपने दोस्तों के साथ घूमने गया हुआ था। बाद में उन्हें सूचना मिली कि आदेश बेहोश हो गया है मोहन-नगर आ जाओ। जब वह अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा तो वहां पर उसके भाई के साथी इसके भाई आदेश (मृतक) के हाथ-पैर मसल रहे थे। उसने पूछा तो बताया कि रोज की तरह हम हंसी मजाक कर रहे थे। इसी दौरान गिरधर ने आदेश की छाती में मुक्का मारा और आदेश गिरकर बेहोश हो गया। अस्पताल लेकर गए ताे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस शिकायत पर पुलिस चौकी मारुति कुंज, थाना भौंडसी, गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस चौकी मारुति कुंज गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरधर (उम्र-22 वर्ष) निवासी नजदीक अयप्पा मंदिर गुरुग्राम को मंगलवार काे काबू किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर