गुरुग्राम: आधी रात को दोस्तों संग होटल पर पराठे खाने गए युवक पर दागी गोली

-पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को किया काबू

गुरुग्राम, 15 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार-मंगलवार की आधी रात के बाद करीब सवा दो बजे यहां सुशांत लोक में दोस्तों के साथ पराठे खाने गए युवक के साथ हुई कहासुनी में उस पर गोली दाग दी गई। गोली युवक के हाथ में लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर घटनास्थल से वैगनआर कार, एक जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने कुछ ही घंटे में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।

जानकारी के अनुसार सुशांत लोक थाना पुलिस को एक युवक ने शिकायत देकर कहा कि वह सोमवार-मंगलवार की रात करीब सवा दो बजे अपने साथियों के साथ कार से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नजदीक पराठे खाने गया था। इसी दौरान वहां पर एक वेगनार गाड़ी में बैठे चार युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। युवकों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकी दी तो वे वहां से चले गए। इसके बाद वैगनार में बैठे युवकों ने उनका पीछा किया। सेक्टर-44 शराब ठेके के पास उन्होंने उनकी कार के आगे अपनी कार लगा दी। जिससे दोनों कार आपस में टकरा गई। वैगनार में सवार युवकों ने जान से मारने की नियत से उन पर गोली चला दी। गोली एक युवक के हाथ में जा लगी। हमलावरों से बचने के लिए वे वहां से भागने लगे। इसी दौरान पीडि़तोंं के अन्य साथी वहां पहुंच गए तो हमलावर अपनी कार छोडक़र वहां से फरार हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से वैगनआर कार, एक जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस बरामद किया। साथ ही कुछ ही घंटे में दो आरोपियों को काबू कर लिया। एक आरोपी की पहचान दिल्ली के ईस्ट गोकलपुर निवासी नासिर के रूप में हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर