गुरुग्राम: स्वच्छता पखवाड़ा व सफाई कार्यों पर अतिरिक्त निगमायुक्त ने ली रिपोर्ट
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

गुरुग्राम, 3 जून (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत एक जून से 21 जून तक गुरुग्राम के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम गुरुग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी-जाटौली मंडी तथा नगर पालिका फरुखनगर क्षेत्र में प्रतिदिन विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा और सफाई कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए सभी निकाय नियमित रूप से गतिविधियों का आयोजन करें और उनकी निगरानी भी करें। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य न केवल शहर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे जनसहभागिता को प्राथमिकता दें। स्थानीय निवासियों, स्कूलों, सामाजिक संगठनों को भी अभियान में शामिल करें। समीक्षा बैठक के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि सफाई कार्य समयबद्ध तरीके से हो, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा जमा न हो और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र कुमार व कैप्टन मनीष लोहान, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर