गुरुग्राम: स्वस्थ जीवन शैली के लिए ओरल हाइजीन बेहद जरुरी: डा. पुष्पा धनवाल
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

-ओल्ड एज होम-पीएचसी गुडग़ांव गांव में लगाया गया जागरुकता शिविर
गुरुग्राम, 21 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मौखिक स्वास्थ्य (ओरल हेल्थ) दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुडग़ांव गांव स्थित ओल्ड एज होम में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम गुरुग्राम की पार्षद रेखा सैनी व वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. मधु ने संयुक्त रुप से जागरुकता शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए दंत चिकित्सक डा. पुष्पा धनवाल ने मुंह की सफाई रखने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
दंत चिकित्सक डा. पुष्पा धनवाल ने कहा कि मुंह की सफाई के लिए हमें सुबह और शाम ब्रश अवश्य करना चाहिए। साथ ही कुछ भी खाने के बाद कुल्ला अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए ओरल हाइजीन पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। मुंह की स्वच्छता को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। निगम पार्षद रेखा सैनी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता रखने से हम अनेक बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में भागीदारी करने से न केवल हमारा ज्ञान वर्धन होता है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता भी आती है।
उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. मधु ने बताया कि हर वर्ष मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए एक थीम भी निर्धारित किया जाता है। इस वर्ष का थीम एक खुश मुंह है-एक खुश मन है (ए हैप्पी माउथ इज....ए हैप्पी माइंड) रखा गया है। दुनिया भर में मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने व ओरल संबंधी समस्याओं के निपटान के लिए इस दिन लोगों को जागरूक किया जाता है। इस दौरान ओरल हाइजीन को लेकर भी शिविर के प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में बच्चों को नि:शुल्क टूथब्रश और पेस्ट भी वितरित की गई। इस अवसर पर डा. सुमित आरबीएसके, फार्मासिस्ट हरविंदर, भूपेंद्र, नर्सिंग अधिकारी चेतना व अनिता एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर