गुरुग्राम: भाजपा ने नगर निगम की टिकटों में वैश्य समाज से किया भेदभाव: गगन गोयल 

-गुरुग्राम से 36 वार्ड में से एक भी टिकट वैश्य समाज को ना देना समाज का अपमान

गुरुग्राम, 15 फरवरी (हि.स.)। युवा नेता गगन गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनाव में टिकटों के आवंटन में वैश्य समाज के साथ भेदभाव किया है। गुरुग्राम नगर निगम में 36 वार्ड हैं। कई वार्ड में वैश्य समाज के नेता टिकटों की मांग कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने 36 में से एक भी वैश्य समाज के नेता को टिकट नहीं दी।

यहां जारी बयान में गगन गोयल ने कहा कि वार्ड-27 से धर्मपत्नी आशा गोयल को चुनाव की तैयारी करवा रहे थे। भारतीय जनता पार्टी से उन्होंने भी टिकट की मांग की थी। उन्हें टिकट नहीं दी गई।

गगन गोयल ने कहा कि पार्टी ने किस नीति के तहत टिकटों का आवंटन किया है, यह समझ से दूर है। पार्टी की मजबूती के लिए वैश्य समाज के अनेक नेता दिन-रात काम में लगे रहे हैं। हर मंच पर उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है। संगठन की ओर से चलाए जाने वाले हर अभियान को सफल बनाने में वैश्य समाज के नेता, कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ काम करते हैं।

गगन गोयल ने कहा कि जिस तरह से वैश्य समाज के नेताओं, कार्यकर्ताओं को नगर निगम गुरुग्राम के चुनाव में टिकटों से वंचित रखा है, उससे यह नजर आता है कि वैश्य समाज सिर्फ चंदा देने के लिए है। राजनीति में पीछे धकेला जा रहा है। एक भी टिकट नहीं दिए जाने पर वैश्य समाज के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी की गई है। नगर निगम चुनाव में वैश्य समाज आखिर किस तरह से जनता के बीच जाएगा। अपने लोगों से भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भाजपा टिकटों पर फिर से विचार करे। कुछ टिकटेंं बदलकर वैश्य समाज के कार्यकर्ताओं को दी जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर