गुरुग्राम: विकास कार्यों का जनता की संतुष्टि के बिना भुगतान नहीं किया जाएगा: राव नरबीर सिंह
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
-गुरुग्राम में जनता के पैसे की नहीं होने दी जाएगी बंदरबाट
-कैबिनेट मंत्री ने कहा, गुरुग्राम के विकास के सफर में अगले पांच साल होंगे सबसे श्रेष्ठ
गुरुग्राम, 18 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में विकास कार्यों में ठेकेदारों की मनमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिकों के टैक्स का पैसा उनकी सुविधाओं के हिसाब से खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने वाली एजेंसी यह ध्यान रखें कि जनता की संतुष्टि के बिना उनके कार्यों का भुगतान नहीं किया जाएगा।
वे शनिवार को धनकोट गांव, पालम विहार एच ब्लॉक सामुदायिक केंद्र, चोमा गांव, सेक्टर 23ए, कार्टरपुरी, न्यू पालम विहार का दौरा आमजन की समस्याओं की जनसुनवाई कर रहे थे। राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में विकास कार्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर उनका विजन बिल्कुल स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जनता की मांग के अनुसार हर उस विकास कार्य को गति दी जाएगी जो सरकार के नियमों को पूरा करते हो। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि अगले पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास की नई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ साथ पिछले पांच वर्षों में जिन परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं हो पाया था। उनको भी प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने सडक़ निर्माण से जुड़े सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण प्रक्रिया में गुणवत्ता मानकों व निर्धारित प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखा जाए। जनता के पैसे ही बंदरबाट नहीं होने दी जाएगी। राव नरबीर सिंह ने कहा कि अब गुरुग्राम में कोई भी सडक़ बनेगी तो सर्वप्रथम उसका ड्रेनेज सिस्टम पहले बनाया जाएगा जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उसके पानी की निकासी सही बहाव के साथ उचित दिशा में हो रही है या नहीं। इसके उपरांत ही उसके ऊपर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जनता के पैसे का किसी भी रूप में बंदरबांट ना हो व गुरुग्राम में सडक व जलनिकासी के प्रोजेक्ट एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया के तहत सम्पन्न कराए जाएं। कैबिनेट मंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार के इन सार्थक प्रयासों में सहभागी बने, साथ ही धरातल पर क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों में कहीं भी खामी मिले तो इसकी सूचना तुरंत मुझ तक पहुंचाये। मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम एनसीआर का प्रमुख जिला है, ऐसे में अगर हम कोई सार्थक पहल करेंगे तो अन्य जिले भी उसका अनुसरण करेंगे। राव नरबीर ने इस दौरान गांव कार्टरपुरी में नवनिर्मित वाटर बूस्टिंग स्टेशन का भी शुभारंभ किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर