गुरुग्राम:गोली मारकर हत्या के आरोप में शूटरों सहित आठ आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

वर्ष-2020 में हुई हत्या के आरोप में पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किए आरोपी
गुरुग्राम, 19 अप्रैल (हि.स.)। वर्ष-2020 में हुई हत्या की रंजिश रखते हुए 37 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने शूटरों सहित आठ आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल 2025 को पुलिस चौकी हेली मंडी जिला गुरुग्राम की पुलिस टीम को झोपडी होटल जाटौली में गोली चलने की सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि वहां मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए तीन लड़कों ने दीपेन्द्र उर्फ मोनू निवासी जाटौली को गोली मारने व महेन्द्र निवासी उत्तर-प्रदेश को चोटें मारने के बाद मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग जाने तथा घायलों को उनके परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल पटौदी में ले जाने के बारे में जानकारी दी गई। सरकारी अस्पताल पटौदी में पहुंची पुलिस को गोली लगने से दीपेन्द्र उर्फ मोनू (उम्र 37 वर्ष) की मृत्यु जाने तथा घायल महेन्द्र (उम्र 50 वर्ष) को रैफर किए जाने की सूचना मिली।
पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिन्ट की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर निरीक्षण कराया गया। इसी दौरान घटनास्थल पर मृतक दीपेन्द्र उर्फ मोनू के भाई रोहित ने शिकायत देकर कहा कि उसका बड़ा भाई दीपेन्द्र कुलाना रोड़ पर झौपड़ी ढाबा के नाम से ढाबा चलाता है। वह भी ढाबा पर अपने भाई के कार्य में हाथ बटाता है और ढाबा पर ही रहता है। 15 अप्रैल को रात करीब 12 बजे यह ढाबा पर ही था और बड़ा भाई दीपेन्द्र अन्दर बैठा था। उस समय एक मोटरसाईकिल पर 3 व्यक्ति सवार होकर आए, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बाधा हुआ था। उन तीनों ने उससे कोल्ड ड्रिंक मांगी तो वह फ्रीज से निकालने लगा। तभी उनमें से एक लड़का अपनी बाइक पर चला गया और 2 व्यक्तियो ने दीपेन्द्र को गोली मारी और बाईक पर सवार होकर चले गए। गोली मारकर जाते वक्त उन लड़को ने महेन्द्र निवासी उत्तर-प्रदेश को भी सिर में चोटें मारी। उसने अपने भाई व महेन्द्र को संभाला। दोनों को इलाज के सीएचसी हॉस्पिटल पटौदी ले गया। पटौदी सरकारी हॉस्पिटल में उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। महेन्द्र को उपचार के लिए गुरुग्राम रैफर कर दिया। आपसी रंजिश रखते हुए पटौदी में सम्बंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
उप-निरीक्षक ललित इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 8 आरोपियों को शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 को ग्वालियर (मध्य-प्रदेश) से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान विक्की निवासी टोडापुर हेली मंडी, गुरुग्राम, हर्ष निवासी टोडापुर हेली मंडी, गुरुग्राम, विशाल निवासी टोडापुर हेली मंडी, गुरुग्राम, पुनीत निवासी गांव बोहडा कलां, गुरुग्राम, विपिन निवासी हेली मंडी, गुरुग्राम, मंथन शर्मा निवासी गांव जाटोली, गुरुग्राम, निखिल निवासी गांव जाटोली, गुरुग्राम व सौरभ निवासी गांव मुरबई का पूरा जिला मुरैना (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई।
जांच के दौरान पता चला कि इस केस में शिकायतकर्ता व मृतक के गाँव जाटौली के ही रहने वाले इंद्रजीत नामक व्यक्ति की वर्ष-2020 में हत्या को गई थी। इसमें मृतक का भाई शिकायतकर्ता (रोहित) आरोपी था। आरोपियों ने पुराने मामले की रंजिश रखते हुए इस वारदात को अंजाम दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर