गुरुग्राम: हर साल जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान करें अधिकारी: राव नरबीर

-कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों की टीम के साथ गुरुग्राम के 15 स्थानों का किया दौरा

गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ 15 स्थानों का दौरा किया। जल निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के दौरान कार्य को और अधिक तेज गति से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि आगामी मानसून के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने जीएमडीए, एचएसआइआइडीसी तथा नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई समय पर पूरी की जाए। जल निकासी के सभी सिस्टम सक्रिय रखे जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर उस क्षेत्र की पहचान करें जहां हर वर्ष जलभराव की स्थिति बनती है और वहां विशेष प्रबंध करें। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर भी काम करने की हिदायत दी। मंत्री ने कादीपुर स्थित नगर निगम गुरुग्राम की नर्सरी का अवलोकन किया तथा वहां पर रुद्राक्ष का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पर्यावरण को लेकर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण इसका एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने इन 15 स्थानों का किया दौरा

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह शुक्रवार को सुबह सात बजे अपने सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय से अधिकारियों की टीम के साथ निकले। उन्होंने राजीव चौक, एमसीसी नर्सरी कादीपुर, सेक्टर-10ए मार्केट, बहरामपुर मोड़, बेगमपुर खटोला, विपुल वल्र्ड, उप्पल साउथ एंड, वाटिका चौक, साऊथ सिटी-2 ए ब्लॉक, सेक्टर-51, पॉकेट डी सेक्टर-39, सेक्टर-56, माइक्रो एसटीपी सेक्टर-43, माइक्रो एसटीपी सिग्नेचर चौक का दौरा किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर