गुरुग्राम: सामान्य पर्यवेक्षकों से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में की जा सकती मुलाकात

-सामान्य पर्यवेक्षकों से मिलने का समय सुबह 11 से 12 बजे

गुरुग्राम, 17 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा गुरुग्राम जिला में नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक से सोमवार से शुक्रवार तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुलाकात की जा सकती है।

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुरुग्राम जिला में 75-पटौदी (अ.जा.) व 78-सोहना के लिए समीर वर्मा, आईएएस तथा 76-बादशाहपुर व 77-गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नरेंद्र कुमार दुग्गा को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दोनों सामान्य पर्यवेक्षक सोमवार से शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस के कांफ्रेंस हॉल में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी भी विषय पर उम्मीदवार, उनके प्रतिनिधि या आम जनमानस इस अवधि के दौरान सामान्य पर्यवेक्षकों से मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पर्यवेक्षकों के नंबर भी जारी किए है। चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विषयों को लेकर 75-पटौदी (अ.जा.) व 78-सोहना के सामान्य पर्यवेक्षक समीर वर्मा, आईएएस से 8800556524 तथा 76-बादशाहपुर व 77-गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईएएस से 9289739501 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर