गुरुग्राम: सफाई निरीक्षकों को निगमायुक्त ने दिए सफाई पुख्ता रखने के निर्देश

-नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त ने सहायक सफाई निरीक्षकों से की मुलाकात

-कार्य के प्रति निष्ठा और पारदर्शिता बरतने के दिए निर्देश

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम में हाल ही में नियुक्त किए गए 57 सहायक सफाई निरीक्षकों के साथ शुक्रवार को एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने सभी नव नियुक्त कर्मियों को कर्तव्यों के प्रति सजग, निष्ठावान, जिम्मेदार और पारदर्शी बनने का आह्वान किया।

निगमायुक्त ने कहा कि आपको सरकारी विभाग में सेवा का अवसर मिला है, जिसे एक मिशन के रूप में स्वीकार करें और बेहतर कार्य करके एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कार्य में कोताही या लापरवाही बरतेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। नगर निगम द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नियुक्त इन 57 सहायक सफाई निरीक्षकों में से 15 को जोन-1 क्षेत्र में लगाया गया है, जबकि जोन-2, 3 व 4 में 14-14 सहायक सफाई निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी निरीक्षक प्रतिदिन सुबह सात बजे अपने निर्धारित क्षेत्र में पहुंचे और स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति को एसडब्ल्यूएम पोर्टल पर दर्ज कराएं। सहायक सफाई निरीक्षकों को सौंपी गई जिम्मेदारियों के तहत वे क्षेत्र की बेहतर सफाई सुनिश्चित कराने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कहीं पर भी कचरा, मलबा या पॉलीथीन ना पड़ी हो।

डोर-टू-डोर कचरा एकत्रण व्यवस्था की निगरानी करना भी सहायक सफाई निरीक्षकों की जिम्मेदारी है।

निगमायुक्त ने कहा कि सभी सहायक सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के पार्षद, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों के साथ संपर्क करके संवाद करें और क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराएं। अगर कहीं पर सीवरेज या अन्य कोई समस्या है, तो तुरंत ही संबंधित कनिष्ठ अभियंता को इस बारे में सूचना दें। सभी सहायक सफाई निरीक्षक इस बारे में भी सर्वे करेंगे कि घर से निकलने वाला कचरा कौन लेकर जाता है तथा उसे कहां पर डालता है। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि घर से निकलने वाला कचरा सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर ही पहुंचना चाहिए। इस अवसर पर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त यश जालुका, रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, डॉ. नरेश कुमार, रविन्द्र मलिक, डॉ. जयवीर यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर