गुरुग्राम: नौकरी बहाली के लिए मुंजाल शोवा के श्रमिकों ने विधायक काे लगाई गुहार

-मांग पत्र सौंपकर की नौकरी बहाली की मांग

गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर-18 स्थित मुंजाल शोवा कंपनी से निकाले गए श्रमिकों ने नौकरी बहाली की मांग को लेकर साेमवार काे विधायक मुकेश शर्मा से मुलाकात की। मुंजाल शोवा के श्रमिक करीब तीन साल से संघर्ष कर रहे हैं। आरोप है कि कम्पनी प्रबन्धन ने गलत तरीके से श्रमिकों को कम्पनी से निकाल दिया था।

मुंजाल शोवा संघर्ष समिति ने सोमवार को विधायक मुकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। समिति के संयोजक सुरेन्द्र जांगड़ा ने बताया कि विधायक ने बहुत ही ध्यानपूर्वक उनकी मांगों को सुना। साथ ही आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय जल्द से जल्द दिलाया जाएगा। कंपनी में जो नई लाईन बिछाई गई है, वो गैर कानूनी हैं। उसकी भी जांच करवाएंगे। विधायक मुकेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि किसी भी तरह से मजदूरों के अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे। विधायक को ज्ञापन देने में संघर्ष समिति से श्याम लाल, कुलदीप गुप्ता, राजेश कुमार, मनीष कुमार, ओमप्रकाश, राकेश कुमार, विजय कुमार आदि करीब दो दर्जन कर्मचारी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर