गुरुग्राम: भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र सर्वाेपरि: गार्गी कक्कड़
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

-भाजपा कार्यालय गुरुकमल में हुआ सक्रिय सदस्य सम्मेलन
गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हि.स.)। गुरुग्राम विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंगलवार को पार्टी कार्यालय गुरुकमल में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ ने शिरकत की। उन्होंने भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाए गए परिवर्तन पर अपने विचार रखे। इस मौके पर गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और मेयर राजरानी मल्होत्रा सहित अन्य नेताओं ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।
प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा ही भाजपा के सदस्यों को यह सिखाती है कि पहले राष्ट्र, फिर संगठन और अंत में स्वयं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही वह पार्टी है जिसने परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाई। कक्कड़ ने कहा कि 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने राष्ट्रवाद को अपनी राजनीतिक विचारधारा का केंद्र बनाया और इसे आम जनता से जोडऩे में सफलता पाई।
गार्गी कक्कड़ ने कहा कि भाजपा ने समावेशी विकास पर जोर दिया, जिससे समाज के हर तबके को लाभ मिला। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों, महिलाओं, किसानों, युवाओं और मध्यम वर्ग को सरकारी लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया।सम्मेलन में मुख्य रूप से गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, प्रदेश मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, प्रदेश कार्यालय निर्माण प्रमुख हरविंद्र कोहली, प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव, सम्मेलन के जिला संयोजक अनिल गंडास, जिला मीडिया प्रमुख पवन यादव, एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक बोधराज सीकरी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अतर सिंह सिंधु, पूर्व जिलाध्यक्ष तिलकराज मल्होत्रा, पूर्व मेयर मधु आजाद, सुभाष सिंघला, मनीष सैदपुर एवं सभी सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर