गुरुग्राम: पुलिस के साथ मुठभेड़ में ऐलनाबाद का कुख्यात बदमाश काबू

-पुलिस ने आत्मसमर्पण करने की बात कही तो पुलिस की चलाई गोली

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच और कुख्यात बदमाश के बीच यहां मुठभेड़ हो गई। गुरुवार देर रात इस मुठभेड़ में जब बदमाश ने गोली चलाई तो पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश रमनदीप को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को काबू कर लिया और उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पहले पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने हिंसा का रास्ता अपनाया।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम क्राइम ब्रांच को गुरुवार देर रात जानकारी मिली कि सिरसा जिला के ऐलनाबाद का रहने वाला कुख्यात बदमाश रमनदीप मानेसर क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और बदमाश को पकडऩे के लिए मानेसर क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। देर रात रमनदीप हथियारों से लैस होकर पहुंचा तो पुलिस ने उसे आत्मसर्मपण करने की चेतावनी दी। बदमाश रमनदीप ने पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक गोली बदमाश रमनदीप को लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को तुरंत हिरासत में लेकर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। बता दें कि इस बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस इस बदमाश की आपराधिक कुंडली को खंगालने में जुट गई है। बदमाश मानेसर क्षेत्र में किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर