गुरुग्राम पुलिस ने चार चोरों को किया काबू, सीएनजी ऑटो व नकदी बरामद
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

गुरुग्राम, 5 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से एक सीएनजी ऑटो व नकदी बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आरोपियों से उनके द्वारा की गई वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नकेल कसते हुए चार आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों की पहचान इकलास निवासी देवीलाल कॉलोनी गुरुग्राम, वाजिद निवासी गांव टई जिला नूंह वर्तमान निवासी विकास नगर गुरुग्राम, करीम निवासी अलापुर जाट जिला अलवर व विजय निवासी शेखपुरा जाट जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई। इन्हें चोरी की अलग-अलग वारदातों में गिरफ्तार किया गया है। अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने आरोपी इकलास व वाजिद को थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम के क्षेत्र से मशीन ठीक करने की दुकान से सामान चोरी करने के मामले में बेरीवाला बाग के पास से काबू किया। अपराध शाखा फर्रुखनगर की पुलिस टीम ने आरोपी करीम व विजय को थाना बिलासपुर जिला गुरुग्राम के क्षेत्र से बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के मामले में पटौदी से काबू किया गया।
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी इकलास, वाजिद, करीम व विजय पर चोरी करने के संबंध में पहले से ही एक केस गुरुग्राम में दर्ज है। पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों के कब्जे से 18500 रुपए व एक सीएनजी ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर