गुरुग्राम: पुलिस ने 11.17 करोड़ रुपये की ठगी का किया भंडाफोड़

-देशभर में इस रकम की ठगी की 3057 शिकायतें हैं दर्ज

-चार आरोपियों को काबू करके इन शिकायतों पर की कार्रवाई

गुरुग्राम, 12 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम पुलिस ने 11 करोड़ रुपये से अधिक की साईबर ठगी में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। 11 करोड़ की इस ठगी में देशभर में 3057 शिकायतें दर्ज हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थाना की पुलिस टीमों द्वारा 4 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। इसमें आरोपी रितिक चौधरी, तुलसीराम, कुणाल सिसोदिया व कैलाश शामिल हैं। पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में जांच अधिकारी मुख्य सिपाही चुन्नीलाल द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 2 मोबाईल फोन व 6 सिम कार्ड का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर से डाटा की जांच कराई गई। इस दौरान पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 11 करोड़ 17 लाख रुपयों की ठगी करने की 3057 शिकायतें और 104 केस दर्ज हैं। इन केसों में से 3 केस हरियाणा में अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। एक केस थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में दर्ज है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ व जांच मे पता चला कि आरोपी लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर धोखे से ठगी करते थे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 10,200 रुपये, 3 क्रेडिट कार्ड, 3 मोबाइल फोन व 6 सिम कार्ड बरामद किए हैं। इनकी जांच से ही इस ठगी का खुलासा हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर