गुरुग्राम: लोगों के घर के सपने को पूरा करने में होगी पूरी मदद: वैशाली सिंह

-पीएनबी की ओर से लोन उपलब्ध कराने के लिए किया रिटैल आउटरीच प्रोग्राम

गुरुग्राम, 15 मई (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक मण्डल कार्यालय गुरुग्राम द्वारा अपने ग्राहकों को गृह ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, पीएम सूर्य घर ऋण एवं अन्य रीटेल ऋण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से गुरुवार को रिटेल आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया।

इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक वैशाली सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक समीर बाजपेयी, महाप्रबंधक राजेश कुमार एवं मण्डल प्रमुख गुरुग्राम बिजेन्द्र सिंह उपस्थित थे। प्रशासक वैशाली सिंह ने आम जनता को यह आश्वासन दिया कि जनता एवं बैंक के बीच होम लोन, व्हीकल लोन के सपने को पूरा करने की दिशा में प्रशासन हर संभव मदद करेगा। उन्होंने पीएनबी की ओर से की गई इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर गुरुग्राम के नामी बिल्डरों, कार डीलरों, सोलर पावर डीलरों द्वारा अपनी योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाए। यहां संभावित खरीददारों को नए घर एवं नई कार खरीदने का अवसर प्रदान किया गया।

पीएनबी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पंजाब नेशनल बैंक सुलभ एवं आकर्षक ब्याज दरों तथा न्यूनतम मासिक किश्तों पर आम लोगों को होम लोन, व्हीकल लोन एवं अन्य रीटेल ऋण की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। यह आयोजन ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने एवं उनके सपने को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है। इस दौरान लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि के होम लोन, व्हीकल लोन एवं अन्य रिटेल ऋण की स्वीकृति की गई। साथ ही उच्चाधिकारीयों द्वारा ग्राहकों को आवासीय ऋण एवं वाहन ऋण के स्वीकृति पत्रों का संवितरण भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर