-कब्जा से चोरी हुए आभूषण बरामद
गुरुग्राम, 25 जनवरी (हि.स.)। एक मकान से चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नौकर के कब्जा से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपी के खिलाफ सेक्टर-10 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार 23 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी सेक्टर-93 गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि अक्टूबर 2024 के दौरान को सेक्टर-96 में उसके घर से उनके यहां साफ-सफाई करने वाले नौकर द्वारा आभूषण व नगदी चोरी कर लिए गए हैं। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम नेचोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाली आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहित निवासी गांव खजुरी कटरा जिला रायबरेली (उत्तर-प्रदेश) के रुप में हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश करके तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से चोरी हुए आभूषण बरामद किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर