गुरुग्राम: देवोत्थान एकादशी पर दिल्ली-एनसीआर में होंगी हजारों शादियां

-शादियों में सफेद घोडिय़ों की बढ़ रही है मंाग

-शादी के शुभ मुहूर्त की नहीं है जरूरत

गुरुग्राम, 10 नवंबर (हि.स.)। देवोत्थान (देवउठनी) एकादशी से शहर में शादी-समारोह व अन्य मांगलिक आयोजन मंगलवार से शुरु हो जाएंगे। अबूझ मुहूर्त कहे जाने वाले देवोत्थान पर दिल्ली-एनसीआर में हजारों शादियां होंगी। गुरुग्राम शहर के बैंक्वेट हाल व समारोह स्थल बुक हो चुके हैं। समारोह स्थलों को आयोजकों ने सजाना भी शुरु किया हुआ है।

विवाह आयोजन शुरु हो जाने से कैटरिंग व बैंड बाजों, फूल के कारोबार में भी तेजी आई गई है। इन कारोबारों से जुड़े लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। बड़ी संख्या में युवक-युवतियां वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। सफेद घोड़ी पर बैठना शुभ माना जाता है। इन घोडियों के दामों में भी वृद्धि हो गई है। सिंगल घोड़ी के साथ-साथ अब बग्घी की डिमांड़ बढ़ गई है। जहां पहले 2 हजार से 5 हजार रुपए किराए पर घोडिय़ां मिल जाती थी, अब इन घोडियों के दामों में भी जबरदस्त वृद्धि हो गई है। शहर में घोडिय़़ां कम पड़ गई हैं। इसलिए बाहर से घोडियों की व्यवस्था की जा रही है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि नवंबर में शादी-विवाह की कुछ तिथियां बेहद शुभ हैं। जिसमें 12, 16, 17, 18, 22 , 23, 24, 25, 28 और 29 नवंबर शामिल हैं। दिसंबर महीने में शादी-विवाह की कुछ शुभ तिथियां बेहद शुभ हैं, जिसमें 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर शामिल हैं। इन शुभ तिथियों में विवाह करने वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं। ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव अनिल राव का कहना है कि शहर के होटल, बैंकट हॉल, धर्मशाला पहले से ही बुक हो चुके हैं। शादियों में टेंट, बैंड, डेकोरेशन, कैटरिंग, फ्लॉवर डेकोरेशन आदि काम करने वाले लोगों का कारोबार भी अच्छा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर