गुरुग्राम: रंजिशन गोली मारकर हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 28, 2025

-आरोपियों के कब्जा से एक देशी कट्टा (पिस्टल), एक जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयोग की गई एक बाइक बरामद
गुरुग्राम, 28 अप्रैल (हि.स.)। पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपियों के कब्जा से एक देशी कट्टा (पिस्टल), एक जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयोग की गई एक बाइक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति ने थाना शहर गुरुग्राम की पुलिस टीम को शिकायत देकर कहा कि वह 21 अप्रैल को भीम नगर गुरुग्राम में अपने चाचा जी व पिता जी से मिलने आया था। उसके साथ उसके साथी भी थे। जब वह उनसे मिलकर वापस जा रहा था तो वह भीम नगर चौक के पास आईसक्रीम खाने के लिए रुका। इसी दौरान उसका पड़ोसी सूरज अपने अन्य साथियों के साथ वहां आया तथा उससे बात करने लगा। इसी दौरान इसका पड़ोसी सूरज तथा उसके साथी तैश में आ गए। उसके साथ गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की नियत से इसके ऊपर गोली चला दी। गोली उसके हाथ पर लगी उन लोगों ने ओर भी गोली चलाई, लेकिन यह बच गया। इसके बाद वे व्यक्ति वहां से भाग गए। इस शिकायत पर थाना शहर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर-43 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस मामले में रविवार को दो आरेापियों को सेक्टर-12 चौक गुरुग्राम से काबू किया है। आरोपियों की पहचान अमित निवासी जेजे कैंप दिल्ली हाल निवासी विजय पार्क कॉलोनी गुरुग्राम व मोहित उर्फ किंगी निवासी भीम नगर गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि नामजद आरोपी सूरज के भतीजे की हत्या की गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपियों ने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर