गुरुग्राम: गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़े में दो की हत्या के दो आरोपी काबू

-फार्म हाउस पर जन्मदिन पार्टी में फार्म हाउस के मालिक व एक छात्र की कर दी थी हत्या

गुरुग्राम, 17 अगस्त (हि.स.)। इसी साल जनवरी में एक फार्म हाउस पर जन्मदिन की पार्टी में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। मरने वालों में फार्म हाउस का मालिक व एक छात्र था। इस घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 28 जनवरी 2024 को थाना डीएलएफ फेज-1 गुरुग्राम में झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल हुए प्रवीण नामक व्यक्ति की मौत के बारे में मिली थी। सूचना पाकर थाना डीएलएफ फेज-1 की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। वहां मृतक के साथी ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसने तथा उसके एक अन्य साथी प्रवीण ने ओएसिस गार्डन बलियावास, जिला गुरुग्राम लीज पर ले रखा है। 27/28 जनवरी की रात को गार्डन में कुछ स्टूडेंट पार्टी करने आए थे। पार्टी करने आए स्टूडेंट्स के साथ तथा उसके साथी प्रवीण के साथ कुछ व्यक्तियों ने लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट के दौरान लगी चोटों के कारण प्रवीन की मृत्यु हो गई। इस शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-1 में केस दर्ज किया गया। इस वारदात में लगी चोटों के कारण ईलाज के दौरान एक छात्र गजेंद्र की भी मौत हो गई थी। प्रबंधक थाना डीएलएफ फेस-1 और क्राइम यूनिट सिकंदरपुर की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उ आरोपियों को 28 जनवरी 2024 को बंधवाड़ी जिला गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान आशीष निवासी गांव बंधवाड़ी जिला गुरुग्राम व सचिन निवासी गांव बंधवाड़ी के रूप में हुई थी।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों की जन्मदिन मनाने आए छात्रों के साथ गाड़ी खड़ी करने की बात पर कहासुनी होने पर झगड़ा हो गया था। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। फिर फार्म हाऊस के अंदर घुसकर छात्रों और फार्म हॉउस के मालिक के साथ भी मारपीट की, जिसमें छात्र, फार्म हॉउस के कर्मचारी व मालिक को गंभीर चोंटे आई। फार्म हाउस के मालिक प्रवीन की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस केस में अपराध शाखा सिकंदरपुर की टीम ने 5-5 हजार रुपये के ईनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्हें फरीदाबाद जिला के बल्लभगढ़ बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे से काबू किया गया है। आरोपियों की पहचान मंसू निवासी गांव बालियावास, गुरुग्राम व सुमित निवासी गांव बालियावास, गुरुग्राम के रूप में हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर