गुरुग्राम के रोहित शौकीन हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
-चार अगस्त 2025 को की थी हत्या
गुरुग्राम, 18 नवंबर (हि.स.)। यहां एसपीआर रोड पर दिल्ली निवासी 39 वर्षीय रोहित शौकीन की गोलियां मारकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों की पहचान पदम उर्फ राजा निवासी गांव झाझल जिला सोनीपत व विनोद उर्फ पहलवान निवासी गांव नूना माजरा, जिला झज्जर के रूप में हुई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के माध्यम से सुनील सरधाना के कहे अनुसार अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर रोहित शौकीन पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या की थी। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी पदम उर्फ राजा पर डकैती करने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने व शस्त्र अधिनियम के तहत आठ केस जिला गुरुग्राम व सोनीपत में पहले भी दर्ज हैं। आरोपी विनोद उर्फ पहलवान पर धोखाधड़ी करने, लूटपाट करने, जान से मारने की धमकी देने के, शस्त्र अधिनियम व गैंबलिंग एक्ट के तहत आठ केस जिला रेवाड़ी, गुरुग्राम, हिसार व झज्जर में पहले भी दर्ज हैं। बता दें कि चार अगस्त 2025 को खेडक़ीदौला पुलिस थाना को सूचना मिली थी कि एसपीआर रोड पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। युवक के शव को पुलिस ने ईआरवी गाड़ी में नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों, पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, एफएसएल, फिंगर प्रिंट की टीमों तथा थाना प्रबन्धक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
नोएडा जाने के लिए भाई से गाड़ी लेकर निकला था रोहित शौकीनपुलिस टीम को घटनास्थल पर मृतक के भाई ने शिकायत देकर कहा कि उसका छोटा भाई रोहित शौकीन (39 वर्ष) निवासी कमरूद्दीन नगर, निहाल विहार (दिल्ली) प्रॉपर्टी डीलिंग व किराए का काम करता था। चार अगस्त 2025 को रोहित उससे गाड़ी मांगकर नोएडा जाने की कहकर गया था। करीब नौ बजे उसके चाचा के लडक़े ने उसको फोन करके बताया कि रोहित को किसी ने गोली मार दी है। कुछ समय बाद पुलिस ने भी इसे सूचना दी कि रोहित को किसी ने गोली मार दी है। वह अपने परिवार के सदस्यों सहित एसपीआर रोड सेक्टर-77 पहुंचा। वहां उसकी गाड़ी खड़ी थी और रोड पर खून पड़ा था। रोहित को पुलिस द्वारा नागरिक अस्पताल ले जाया जा चुका था। जब वह अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि रोहित की मौत हो गई है। भाई की शिकायत पर थाना खेडक़ी दौला पुलिस ने केस दर्ज किया। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। अपराध शाखा मानेसर द्वारा इस हत्याकांड में शामिल रहे आरोपी शुभम, सुदीप, गौतम, शक्ति, कमल व कुलदीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अपराध शाखा मानेसर द्वारा इस हत्याकांड में शामिल रहे दो और आरोपियों को गुरुग्राम से ही काबू किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



