गुरुग्राम : रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सिर और मुंह पर लगी है चोट
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
मृतक व्यक्ति के शव को पहचान के लिए पुलिस ने मॉर्च्युरी में रखवाया
गुरुग्राम, 18 नवंबर (हि.स.)। बसई धनकोट और गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिला है। लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक व्यक्ति के सिर और चेहरे पर चोटें लगी हुई हैं। पुलिस के अनुसार व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर जीआरपी गुरुग्राम की महिला प्रधान सिपाही पूनम कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आम लोगों से भी व्यक्ति के पहचान की अपील की है। व्यक्ति की उम्र लगभग 47 वर्ष के आस-पास है और वह काली जैकेट पहने हुए है।
पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए गुरुग्राम मॉर्च्युरी में सुरक्षित रख दिया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी जानकार की गुमशुदगी की जानकारी हो तो, वे थाना जीआरपी गुरुग्राम से संपर्क करें ताकि मृतक व्यक्ति की पहचान हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



