गुरुग्राम : क्रेडिट कार्ड का ऑफर देकर जालसाजों ने खाते से पांच लाख निकाले

- महिला के बेटे ने बैंक से संपर्क कर अपनी मां के अकाउंट को फ्रीज करायागुरुग्राम, 18 अप्रैल (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड का ऑफर देकर जालसाजों ने एक महिला को लिंक भेजकर उसके पति के अकाउंट से पांच लाख रुपये निकाल लिए। ट्रांजेक्शन का मैसेज देखने के बाद महिला के बेटे ने अकाउंट को फ्रीज करा दिया, वरना उसके साथ भी ठगी हो जाती। शिकायत मिलने पर शुक्रवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-83, वाटिका इंडिया नेक्स्ट सोसाइटी में रहने वाले सुशील कुमार मेहता ने मानेसर साइबर थाना में शिकायत देते हुए बताया कि 16 अप्रैल को उसकी पत्नी सुखेश मेहता के पास एक फोन आया और उसे क्रेडिट कार्ड का ऑफर दिया। फोन करने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए सुखेश से संपर्क किया और एक लिंक भेजा। सुशील कुमार मेहता ने बताया कि उसकी पत्नी सुखेश के पास आईफोन है इसलिए वह उस लिंक को ओपन नहीं कर सकी। पुलिस को दी शिकायत में सुशील कुमार मेहता ने बताया कि उसकी पत्नी ने वह लिंक मेरे पास भेजा और उसे इंस्टाल करने के लिए कहा। बाद में सुखेश ने इसकी जानकारी अपने बेटे को भी दी। शक होने के बाद उसके बेटे ने बैंक से संपर्क कर अपनी मां के अकाउंट को फ्रीज करा दिया। लेकिन जालसालों ने 17 अप्रैल रात करीब 2.25 बजे सुशील के अकाउंट से पांच लाख रुपये निकाल लिए। सुशील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर