गुरुग्राम: द्रोणाचार्य कॉलेज में योग दिवस के उपलक्ष्य में किया योगाभ्यास
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कॉलेज में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणि गौड़ ने बताया कि इस आयोजन में एनएसएस के स्वयंसेवक व योग प्रशिक्षकों तथा खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में शामिल छात्रों को योगाभ्यास कराया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक अधिकारी दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्रोच्चार के साथ योगाभ्यास कराया गया। प्राचार्या डा. पुष्पा अंतिल के प्रयासों की सभी ने सराहना की। विधायक व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। प्राचार्या का कहना है कि इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं व 200 से अधिक स्टाफ सदस्य शामिल हुए। सेक्टर-4 स्थित राजकीय स्कूल के छात्रों ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। कार्यक्रम में पद्मश्री डा. सुनील डबास, डॉ. गोबिंद, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. राजकुमार शर्मा, प्रवीण फोगाट, डॉ. छत्तरपाल, डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. राकेश डबास, डॉ. कविता आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर