गुरुग्राम: मानेसर में बनाए जाएंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर: आरती राव
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
-केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से जल्द गति पकड़ेगा आरआरटीएस प्रोजेक्ट
-हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से मानेसर के विकास को लगेंगे पंख
-आरती राव ने मानेसर निगम क्षेत्र के वार्डो में किया दौरा
गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए मानेसर में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की जाएगी। आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मानेसर निगम क्षेत्र में सीएचसी, पीएचसी में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। गुरुग्राम जिला में बन रहे सरकारी अस्पाताल में मरीजों के लिए बेड़ों की संख्या को बढ़ाकर 600 किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मंगलवार को मानेसर निगम क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में पार्षदों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में दौरा करते हुए यह बात कही।
उन्होंने आमजन का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता की बदौलत ही प्रदेश में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। यहां के लोगों के हितों के लिए वे पुरजोर कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोगों ने उनके पिता व केंद्र में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का हमेशा साथ दिया है। क्षेत्र के लोगों द्वारा दी गई ताकत से ही वे दक्षिण हरियाणा में विकास के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। राव इंद्रजीत सिंह के कार्यकाल में ही द्वारका एक्सप्रेस-वे जैसा मील का पत्थर गुरुग्राम जिला को नई पहचान दिला रहा है। इसके अलावा हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनने से जिला के विकास को पंख लगेंगे। इतना ही नहीं आरआरटीएस प्रोजेक्ट भी गुरुग्राम विशेषकर मानेसर क्षेत्र को नई पहचान दिलाएगा।
मंगलवार को आरती राव ने गांव कासन में पार्षद भूपेंद्र सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गांव के विकास के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। ग्रामीणों ने एक मांग पत्र भी स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा। इसके उपरांत मानेसर सेक्टर-1 में पार्षद रविंद्र यादव के आवास पर, गांव बढ़ा में पार्षद प्रताप सिंह और गांव हयातपुर में मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। इस दौरान महानगर गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष अजीत यादव, पटौदी मार्केट कमेटी के चेयरमैन मनोज मोकलवास, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त लोकेश यादव, पार्षद रवि यादव, प्रवेश यादव, पिंकी कुमारी, रामप्रकाश, नामित पार्षद सत्यदेव, प्रोफेसर हंसराज यादव, मास्टर बलबीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



