गुवाहाटी के नारंगी सैन्य स्टेशन में सात फरवरी को जॉब फेयर

गुवाहाटी के नारंगी सैन्य स्टेशन में जॉब फेयर की तस्वीर।

गुवाहाटी, 02 फरवरी (हि.स.)। रक्षा मंत्रालय के निदेशालय सामान्य पुनर्वास (डीजीआर) द्वारा सात फरवरी को गुवाहाटी के नारंगी सैन्य स्टेशन स्थित ब्रह्मपुत्र हॉल में पूर्व सैनिकों के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य पूर्व सैनिकों (ईएसएम) को नौकरी प्रदाताओं से जोड़कर उन्हें दूसरा करियर अवसर प्रदान करना है।

सभी पूर्व सैनिकों का पंजीकरण सुबह 7 बजे से 10 बजे तक स्थल पर किया जाएगा। पंजीकरण के लिए पूर्व सैनिकों को अपना पहचान पत्र, नवीनतम् बायोडाटा या सीवी की पांच प्रतियां और एक फोटो लानी होगी। इस मेले में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के अवसर और सरल भर्ती प्रक्रिया का लाभ मिलेगा।

कई कॉरपोरेट कंपनियां पूर्व सैनिकों के लिए साक्षात्कार और स्क्रीनिंग प्रक्रिया आयोजित करेंगी। इसके माध्यम से वरिष्ठ पर्यवेक्षक, मध्य/वरिष्ठ प्रबंधक, रणनीतिक योजनाकार और परियोजना निदेशक जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर