
गुवाहाटी, 05 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) ने चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 85 करोड़ रुपये का संपत्ति कर संग्रह किया है। आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीएमसी के मेयर मृगेन शरणिया ने इसकी जानकारी देते हुए बकायेदारों से मार्च तक बकाया राशि चुकाने का अनुरोध किया है। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि भुगतान न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मेयर ने बताया कि गुवाहाटी के 1.16 लाख घरों में से 1.10 लाख घरों से कर वसूला जा चुका है। शहर की दुकानों से 27 करोड़ रुपये कर के रूप में प्राप्त हुए हैं, लेकिन लगभग 25 हजार व्यापारी अभी भी वैध व्यापार लाइसेंस नहीं रखते हैं।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अप्रैल तक कर भुगतान करने वालों को 10 फीसदी की छूट दी जाएगी, जबकि देर से भुगतान करने वालों को केवल पांच फीसदी की छूट मिलेगी। कर न चुकाने वालों पर 20 फीसदी तक की पेनल्टी लग सकती है।
अब तक विभिन्न राजस्व स्रोतों से जीएमसी ने 135 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। जून से बिना वैध व्यापार लाइसेंस के संचालन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें दुकानों को सील करना भी शामिल हो सकता है।
मृगेन शरणिया ने नागरिकों और व्यापारियों से समय पर कर भुगतान करने का आग्रह किया और कहा कि यह शहर के विकास के लिए अनिवार्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश