ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल ने 200 बच्चों को शरद ऋतु की पोशाकें वितरित की

ऋषिकेश, 25 अक्टूबर (हि.स.)। ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल ने एक सराहनीय पहल करते हुए 200 बच्चों को शरद ऋतु की पोशाकें वितरित की हैं। स्कूल की इस परोपकारी पहल से बच्चों में उत्साह का संचार हुआ है।

विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष गुरविंदर सलूजा ने बताया कि वे ग्रीष्म और शरद ऋतु दोनों मौसमों में बच्चों को मुफ्त पोशाकें वितरित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल उन गिने-चुने स्कूलों में से एक है जो जरूरतमंद बच्चों को साल में दो बार मुफ्त पोशाकें प्रदान करता है। इसके अलावा, हम बच्चों को मिड डे मील में गाय का बॉर्नविटा वाला दूध भी देते हैं।

सलूजा ने आगे बताया कि स्कूल में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता पैन्यूली अध्यापिका किरण, ममता, सुधा, सुचित्र, बबिता, नीलम, अर्चना, अनुराधा, यशोदा बिष्ट आदि उपस्थित थी।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह

   

सम्बंधित खबर