पहलगाम हमला सोची समझी साजिश, प्रधानमंत्री के निर्णयों के साथ जेडी (एस): देवगौड़ा
- Admin Admin
- May 06, 2025

नई दिल्ली, 6 मई (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच.डी. देवगौड़ा ने कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले को पूर्व नियोजित साज़िश करार दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उठाए गए कदमों को पूर्ण समर्थन देती है।
देवगौड़ा ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमला योजनाबद्ध था। वे पहले भी इसपर अपना मत रख चुके हैं और एच.डी. कुमारस्वामी भी इस पर सहमत हैं। हमारी पार्टी प्रधानमंत्री के निर्णयों के साथ खड़ी है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने इस बात को सराहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को आतंकवादियों के खिलाफ जरूरी कदम उठाने की पूरी छूट दी है। देवगौड़ा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का यह सही समय है। उनकी पार्टी हर स्तर पर सरकार के साथ है। उन्होंने देश की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि ऐसे समय में राजनीतिक एकजुटता और निर्णायक नेतृत्व अत्यंत आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा