एचईसी, आउटसोर्सिंग के जरिए अनुभवी मजदूर कर्मियों का हक मारने पर तुली है : एचईसी कर्मी

रांची, 29 जून (हि.स.)। हैवी इंजीनियर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) कर्मियों ने सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले सप्लाई और ठेका मजदूरों की रविवार को गोलचक्कर मैदान में आमसभा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के रंथू लोहरा ने की। उन्होंने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एचईसी प्रबंधन सुनियोजित तरीके से आउटसोर्सिंग के माध्यम से वर्षों से काम कर रहे अनुभवी मजदूरों का हक छीनने का प्रयास कर रही है।

रंथू लोहरा ने कहा कि पुराने प्रबंधन में मजदूरों को परिवार माना जाता था, जिससे उत्पादन और संस्थान की साख बेहतर थी, लेकिन नई प्रबंधन समिति के आने के बाद हालात बदतर हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एचईसी प्रबंधन को संस्थान को पुराने गौरव पर लाना है, तो उसे अनुभवी मजदूरों को साथ लेकर चलना होगा।

सभा को संबोधित करते हुए समिति के मनोज पाठक ने कहा कि प्रबंधन ने ईएसआई को पत्र लिखकर सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक मजदूरों के काम को नकारा है, जो न केवल असत्य है, बल्कि प्रबंधन की मजदूर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने सभी मजदूरों से अपील की कि वे आउटसोर्सिंग कंपनियों का फॉर्म या पास न लें।

सभा में वाई त्रिपाठी, शुभम रॉय, अमरेंद्र कुमार, विजय साहू, विशाल सिंह, शारदा देवी, प्रेम प्रकाश नाथ शहदेव सहित बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए और एकजुट होकर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर