एचईसी कर्मियों ने एचईसी में आउटसोर्सिंग का किया विरोध

रांची, 26 जून (हि.स.)। एचईसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले ठेका मजदूरों की बैठक और सभा गुरुवार को एचईसी एफएफपी शेड परिसर में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता विजय साहू ने की। बैठक में एचईसी के कई मजदूर, विशेषकर महिलाओं ने भी भाग लिया।

मौके पर सबों ने मजदूरों ने एक स्वर में एचईसी में बाहरी आउटसोर्सिंग एजेंसियों के प्रवेश का विरोध किया। मनोज पाठक ने कहा कि 20–25 वर्षों से कार्यरत ठेका और सप्लाई मजदूरों में कई विस्थापित, मृत कर्मियों के आश्रित, एचईसी प्रशिक्षित आईटीआई और सीटीआई पास कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें पहले स्थायी करने का भरोसा दिया गया था।

मजदूरों ने सवाल उठाया कि जब कंपनी गंभीर वित्तीय संकट में है, तो लाखों रुपये खर्च कर एजेंसी क्यों लाई जा रही है। सिक्योरिटी गार्ड, नर्सिंग स्टाफ जैसे उदाहरण देकर उन्होंने प्रबंधन की नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा गया कि वे किसी भी कीमत पर एजेंसी का फॉर्म नहीं भरेंगे।

सभा में मनोज पाठक, रनथू लोहार, शारदा देवी सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर