जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को मिली पहली जीत, एचआईएल गवर्निंग काउंसिल को 3-1 से हराया
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने हीरो हॉकी इंडिया लीग 2026 (पुरुष वर्ग) में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए एचआईएल गवर्निंग काउंसिल (जीसी) को 3-1 से पराजित किया। यह मुकाबला गुरुवार को रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला गया, जहां सूरमा ने पूरे मैच में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।
सूरमा की जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दो गोल दागे। उन्होंने 15वें और 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में बदला। इसके अलावा गुरजंत सिंह ने 27वें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर टीम की बढ़त मजबूत की। एचआईएल जीसी की ओर से केन रसेल ने 44वें मिनट में एकमात्र गोल किया, जिससे वह लीग में संयुक्त रूप से शीर्ष गोलस्कोरर बने हुए हैं।
मैच की शुरुआत से ही सूरमा ने आक्रामक रुख अपनाया। पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में मिले पेनल्टी कॉर्नर को हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदलकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में एचआईएल जीसी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो सके। इसी बीच गुरजंत सिंह ने तेज रफ्तार और बेहतरीन ड्रिब्लिंग का प्रदर्शन करते हुए सर्कल में घुसकर गोल किया और स्कोर 2-0 कर दिया।
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत एचआईएल जीसी के लिए मुश्किल रही, क्योंकि उन्हें 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इसका फायदा उठाते हुए सूरमा ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलकर टीम को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। हालांकि केन रसेल ने बाद में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया, लेकिन तब तक मैच सोर्मा के पक्ष में जा चुका था।
आंकड़ों में भी सूरमा का दबदबा साफ नजर आया। टीम ने कुल 27 सर्कल एंट्री और सात शॉट ऑन गोल किए, जबकि एचआईएल जीसी ने 19 सर्कल एंट्री और चार शॉट ऑन गोल दर्ज किए। इस हार के बावजूद एचआईएल जीसी अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों में बना हुआ है।
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए गुरजंत सिंह ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह मुकाबला उनकी टीम के लिए बेहद अहम था। उन्होंने कहा कि आगे के सभी मैचों में टीम को इसी जज्बे और सामूहिक प्रयास के साथ खेलना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



