हिमाचल प्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों को मिली केन्द्र में प्रतिनियुक्ति

शिमला, 7 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय कैबिनेट कमेटी ने हिमाचल कैडर के दो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए स्वीकृति के बाद दाेनाें की तैनाती कर दी गई है। इन दो आईएएस अधिकारियों में हिमाचल कैडर के 1996 बैच के मनीष गर्ग और 1999 बैच के अमनदीप गर्ग काे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। इस संबंध में केन्द्र सरकार के डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का काम देख रहे मनीष गर्ग काे केन्द्र में केन्द्रीय चुनाव आयोग में उपचुनाव आयुक्त के पद पर तैनाती हुई है, जबकि उन्हें अतिरिक्त सचिव स्तर का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में वन, कार्मिक और लोक निर्माण विभाग के सचिव अमनदीप गर्ग को केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है। हिमाचल सरकार से रिलीव हाेने के बाद ये दोनों अधिकारी केन्द्र में अपनी सेवाएं देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / सुनील कुमार सक्सैना

   

सम्बंधित खबर