पीठासीन अधिकारियों की बैठक में भाग लेने भोपाल जाएंगे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया
- Admin Admin
- Jul 10, 2025

शिमला, 10 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 13 जुलाई को पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जाएंगे। यह बैठक 14 जुलाई को भोपाल स्थित विधान मंडल भवन में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर की विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य विधान मंडलों में समिति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना, उनकी कार्यप्रणाली, कार्यकुशलता तथा कार्यनिष्पादन के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाना है।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति व्यवस्था की मजबूती पर आधारित अपने अनुभव और बहुमूल्य सुझाव साझा करेंगे। उनके साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
बैठक के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष का उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर तथा महाकाल लोक के दर्शन का भी कार्यक्रम निर्धारित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला