हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

शिमला, 10 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार दोपहर दो बजे से शिमला में शुरू होगा। यह सत्र राज्य की चौदहवीं विधानसभा का आठवां सत्र है। 28 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण से होगी। इसमें सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं का जिक्र होगा।
सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले ही सरकार को कानून व्यवस्था, बढ़ते नशे के मामलों और राज्य के आर्थिक संकट को लेकर घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने भी आक्रामक रुख अपनाने के संकेत दिए हैं। अनुमान है कि सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है।
50 से अधिक सवाल नशे पर केंद्रित
विधानसभा सचिवालय को अब तक विभिन्न विधायकों से कुल 963 सवाल प्राप्त हुए हैं, जिनमें 50 से अधिक प्रश्न राज्य में बढ़ते नशे के मामलों से जुड़े हैं। यह साफ दर्शाता है कि नशा तस्करी और नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर सदन में गंभीर चर्चा होने वाली है। विपक्षी दल का आरोप है कि प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल रही है।
विधानसभा सचिवालय ने जानकारी दी है कि प्रश्नकाल के बाद हर दिन 20 मिनट का शून्यकाल होगा, जिसमें विधायक जनहित के मुद्दे उठा सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा नशे के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने की संभावना है।
भाजपा ने रविवार शाम को विधायक दल की बैठक आयोजित की, जिसमें यह तय किया गया कि नशा, कानून व्यवस्था और आर्थिक संकट जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। विपक्ष का कहना है कि राज्य की वित्तीय स्थिति लगातार खराब हो रही है और सरकार को इस पर जवाब देना होगा।
मुख्यमंत्री 17 मार्च को पेश करेंगे बज
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 मार्च को दोपहर बाद सो बजे विधानसभा में अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। आमतौर पर बजट भाषण सुबह 11 बजे प्रस्तुत किया जाता रहा है, लेकिन इस बार परंपरा में बदलाव करते हुए दोपहर बाद बजट पेश करने का निर्णय लिया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार अपने बजट में किन योजनाओं और नीतियों पर विशेष ध्यान देती है।
सर्वदलीय बैठक में सहयोग की अपील
रविवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बजट सत्र से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में सभी दलों से अपील की गई कि वे सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का महत्वपूर्ण स्थान होता है और सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए तथा साथ ही विपक्ष को भी रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा