एचपीएमसी निदेशक मंडल की बैठक में 5 करोड़ रुपये के मुनाफे की घोषणा, 2000 टन एप्पल कंसंट्रेट उत्पादन का रिकॉर्ड
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

शिमला, 01 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश मंडी निगम के निदेशक मंडल की 217वीं बैठक मंगलवार कोआयोजित की गई जिसमें राज्य के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वित्तीय वर्ष में एचपीएमसी को अब तक का सबसे अधिक 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही एचपीएमसी ने अब तक 2000 टन एप्पल कंसंट्रेट का उत्पादन किया है, जो एक नया रिकॉर्ड है।
मंत्री ने आगे बताया कि एचपीएमसी प्रदेश में थर्मल पावर स्टोर बनाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा निदेशक मंडल ने सीए स्टोर और ग्रेडिंग पैकिंग सेंटर को निजी कंपनियों को देने का निर्णय लिया है, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जगत सिंह नेगी ने कहा, एचपीएमसी लंबे समय से प्रदेश के बागवानों और किसानों के लिए काम कर रहा है। इसके अलावा, एचपीएमसी एमआईएस योजना के तहत सेब की प्रोक्योरमेंट, एप्पल कंसंट्रेट, वाइन और बिना आर्टिफिशियल शुगर के जूस बनाने का भी कार्य कर रहा है। इस वर्ष 31 मार्च तक वित्तीय वर्ष में एचपीएमसी को अब तक का सबसे अधिक मुनाफा 5 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी बताया कि एचपीएमसी की जमीनों को निगम की आय का स्रोत बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं। इससे निगम को 100 करोड़ रुपये की अपफ्रंट राशि और 2 करोड़ रुपये से अधिक मासिक आय की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला