तकनीकी विवि : शुक्रवार से शुरू होगी बी फार्मेसी की काउंसलिंग
- Admin Admin
- Jul 24, 2025
हमीरपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए 25 जुलाई को बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की पहले चरण की काउंसलिंग शुरू होगी। पहले दिन एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी की मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए बुलाया है। बी फार्मेसी की काउंसलिंग हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की मेरिट के आधार पर होगी।
तकनीकी विवि द्वारा बी फार्मेसी की काउंसलिंग पांच सरकारी और 13 निजी शिक्षण संस्थानों की 1820 सीटों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। 26 जुलाई को सामान्य श्रेणी और ऑल इंडिया कोटे सहित सामान्य वर्ग की उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। दोनों दिनों में आवंटित सीटों वाले अभ्यर्थियों को संबंधित शिक्षण संस्थान में 29 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा। तकनीकी विवि के कुलसचिव ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
कुलसचिव ने कहा कि 26 जुलाई को ही बीसीए, बीबीए और बीएचएमसीटी व बीएससी एचएमसीटी की पहले चरण की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। बीसीए, बीबीए और बीएचएमसीटी व बीएससी एचएमसीटी की काउंसलिंग उन्हीं शिक्षण संस्थानों में होगी, जहां पर उपरोक्त कोर्स चलते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



