बी फार्मेसी व एम फार्मेसी में पुनर्मूल्यांकन के लिए 20 तक करें आवेदन

हमीरपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बी फार्मेसी और एम फार्मेसी पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन मांगे हैं। बी फार्मेसी व एम फार्मेसी में जून 2024 की परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी इसके लिए 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ऑफलाइन फॉर्म भरकर उपरोक्त तिथि तक ही तकनीकी विवि भेजना होगा।

तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि उपरोक्त विषयों में जो अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना चाहता है, वह तय तिथि तक आवेदन कर सकता है। पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए से संबंधित पूरी डिटेल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक भी वेबसाइट पर ही हैं।

तकनीकी विविः एमबीए-एमसीए की 221 सीटें आवंटित

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में एमबीए और एमसीए की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में एमबीए की 128 और एमसीए की 93 सीटें आवंटित की गई।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि तकनीकी विवि परिसर व संबंधित शिक्षण संस्थानों के लिए एमबीए और एमसीए की काउंसलिंग आयोजित की गई, जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुई है, उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थान में 17 अगस्त सायं चार बजे तक रिपोर्ट करनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर