तकनीकी विविः तीन विद्यार्थियों ने पास किया यूजीसी नेट

हमीरपुर, 06 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के तीन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास की है। तकनीकी विवि के प्रबंधन विभाग के अभिषेक कुमार और रितिक शर्मा के अलावा एमटेक के रोहित चौधरी ने नेट पास किया है। तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान और अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जय देव सहित प्रबंधन व एमटेक विभाग के सभी प्राध्यापकों ने उपरोक्त तीनों विद्यार्थियों को नेट पास करने की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर