कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी संस्थानों के प्रमुखों से की मुलाकातें
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

शिमला, 16 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने राजधानी में विश्वविद्यालय की शोध एवं शैक्षणिक क्षमताओं के विस्तार को लेकर देश के प्रमुख विज्ञान और तकनीकी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने यूजीसी सचिव प्रो. मनीष आर. जोशी से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के डिजिटल शिक्षण में विस्तार के लिए विशाल ओपन ऑनलाइन कोर्स एवं अन्य शैक्षणिक योजनाओं पर चर्चा की। प्रो. जोशी ने एमओओसी की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि ये पाठ्यक्रम शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने और अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
आईएनएसए के कार्यकारी निदेशक बृजेश पांडे से भेंट में कुलपति ने दो प्रमुख कार्यक्रमों आईएनएसए विशिष्ट व्याख्यान श्रृंखला और आईएनएसए एनसीजीजी नेतृत्व विकास कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लागू करने की संभावनाओं पर चर्चा की। इन पहलों से शिक्षकों और शोधार्थियों के ज्ञान, नेतृत्व एवं प्रशासनिक क्षमताओं में वृद्धि होगी।
डीआरडीओ की निदेशक डॉ. एन. रंजना से हुई बैठक में छात्रों के लिए अनुसंधान-आधारित इंटर्नशिप, शोध परियोजनाओं और विश्वविद्यालय में डीआरडीओ सहयोग से अनुसंधान केंद्र स्थापित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला