सीईटी के लिए अब तक 13 लाख 48 हजार आवेदन, सबसे अधिक हिसार के अभ्यर्थी

हिसार जिले से एक लाख 44 हजार 403 युवाओं ने किए आवेदन सबसे कम 13,422 पंचकूला जिले के अभ्यर्थियों के किए आवेदन

चंडीगढ़, 17 जून (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप सी के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट

(सीईटी) के लिए प्रदेशभर से अब तक कुल 13 लाख 48 हजार 697 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदक 16 जून की रात 11.59 तक फीस भी जमा करवा चुके हैं। इन आवेदकों में सबसे अधिक युवा हिसार जिले से हैं जबकि पंचकूला से सबसे कम आवेदन आए हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने मंगलवार को बताया कि सीईटी के लिए हिसार जिले से सबसे अधिक एक लाख 44 हजार 403 युवाओं ने आवेदन किए हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद भिवानी से 1 लाख 5 हजार 469 और जींद से 1 लाख 5 हजार 344 आवेदन आए हैं। सबसे कम आवेदन करने वाले जिलों में पंचकूला से 13 हजार 422, फरीदाबाद से 22 हजार 424 और नूंह से 22 हजार 940 आवेदन मिले हैं।

हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तिथि की घोषणा आयोग जल्दी करेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर