बीएचयू : कैम्पस प्लेसमेंट में पांच छात्रों को मिली सफलता

मीरजापुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा में डीडीयू कौशल केंद्र के रिटेल और लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग द्वारा शुक्रवार को आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों ने सफलता का परचम लहराया। इस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान पांच छात्रों को पूर्णकालिक नौकरी के लिए ऑफर लेटर मिला, जबकि दो छात्रों को इंटर्नशिप का प्रस्ताव दिया गया।

यह आयोजन छात्रों के लिए व्यावसायिक अनुभव और उज्ज्वल करियर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। प्रतिनिधि कन्हैया पांडेय और विनीत पांडेय ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके ज्ञान और कौशल का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि छात्रों का प्रदर्शन उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप है। आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र ने इस उपलब्धि को अकादमिक शिक्षा और उद्योग के बीच के अंतर को पाटने का प्रयास बताया। प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन डॉ. सुभाष सिंह ने छात्रों को अपने कौशल में सुधार लाने और नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. बीएमएन कुमार ने छात्रों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विवेक मिश्र, डॉ. किशोर कुमार और रश्मि चौरसिया भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर