
नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। हज 2026 की घोषणा जुलाई 2025 में संभावित है, क्योंकि सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय ने हज 2026 (हिजरी 1447) के लिए प्रशासनिक दिशा-निर्देश 8 जून को जारी कर दिए हैं।
हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शानवास सी. ने एक परिपत्र में भारत के उन तमाम इच्छुक लोगों को सुझाव दिया है, जो हज 2026 (1447 हिजरी) में हज कमेटी
ऑफ इंडिया के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपना मशीन रीडेबल अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट, पहले से तैयार रखें, जिसकी वैधता कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक हो।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहम्मद ओवैस
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद