![](/Content/PostImages/59b514174bffe4ae402b3d63aad79fe0_387982792.jpeg)
देहरादून, 9 फरवरी (हि.स.)। हल्द्वानी में सीवर लाइन और पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कंपनी के प्रबंधक ने एक पार्षद, उसके भाइयों और अन्य लोगों पर मारपीट करने, मशीनें तोड़ने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
मुखानी थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, घटना 8 फरवरी की है जब शहरी विकास विभाग की एडीबी वित्त पोषित परियोजना के तहत पेयजल और सीवरेज का कार्य चल रहा था। इसी दौरान पार्षद, उसके तीन भाइयों समेत 8-10 लोग कैंप में पहुंचे और नशे की हालत में मजदूरों से मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने कंपनी की मशीनों को नुकसान पहुंचाया और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
घटना में घायल मजदूरों को सुषीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि घटना के बाद से परियोजना का कार्य बाधित हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal