हल्द्वानी में गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम लेकर धौंस जमाने वाला युवक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 28, 2024
हल्द्वानी, 28 नवंबर (हि.स.)। हल्द्वानी के बेतालघाट इलाके में कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम लेकर धौंस जमाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित दीपक सिंह जलाल (29 वर्ष) के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।पुलिस के अनुसार, दीपक हाल ही में दिल्ली से लौटा था और गांव वालों को धमकाकर वसूली करने का प्रयास कर रहा था। वह खुद को नीरज बवाना का चेला बताकर लोगों में दहशत फैला रहा था। आरोपित नशे का आदी है और बेरोजगारी के कारण अपराध की ओर धकेला गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता